दिनारा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक बढ़ी ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम बजे ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा छाया रहने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण शाम 5 बजे तक ठिठुरन और बढ़ गई है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है।