खाजूवाला कस्बे के वार्ड संख्या दस में स्थित वर्कशॉप में चोरी करते एक युवक को दुकानदार ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। अलसुबह यह युवक हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लेकर वर्कशॉप में घुसा था और कटे में चोरी कर सामान भर रहा था। चोरी की वारदात वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक को पुलिस के हवाले किया गया है।