हेसालौंग के समक्ष सड़क दुर्घटना में कनकी गांव एक युवक की मौत, एक घायल घटनास्थल पर आक्रोशित कनकी के ग्रामीणो ने सडक को किया जाम, मुआवज़े की कि मांग थाना अंतर्गत हेसालौंग पंचायत के नापो के मोड गिददी नयामोड मार्ग पर सोमवार को गाडी के टक्कर से मोटरसाईकिल चालक निखिल कुमार भुइयां की मौत घटना है।