बिश्रामपुर: सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने 5 सूत्री मांगों के समर्थन में दिया एक दिवसीय धरना
सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना आयोजित किया। धरना की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी ने की, जबकि संचालन का कार्य मनोहर पासवान ने संभाला।धरने में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।