करेली: पाड़ाझिर नदी में बाइक सहित बहे 2 लोग, एक बचा, दूसरा बहा, SDERF टीम का बचाव कार्य जारी
मंगलवार को 1 बजे नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना अंतर्गत ग्राम बिलहरा नादिया के बीच बहने वाली पाड़ाझिर नदी जो कि जंगल की नदी है बही बिलहरा निवासी बाबूलाल ठाकुर और अमित जाट नदी पार करते समय बाइक सहित नदी में बह गए अमित जाट ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन बाबूलाल ठाकुर नदी में बह गया पुलिस ने SDERF की टीम को सूचना दी मौके पर पहुँची SDERF ने बाइक को ढूंढ निकाला और