पलिया: सिंगहिया गांव में मेड़बन्दी के आदेश बेअसर, दबंगों ने उखाड़े खम्भे, पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटकने को मजबूर
पलिया नगर के मोहल्ला सिंगहिया में न्यायालय के आदेश के बावजूद पीड़ित को उसकी जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका। मोहल्ला निवासी प्यारेलाल और जोखेलाल, दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित ने पलिया एसडीएम न्यायालय में धारा 41 के तहत वाद किया था दायर। न्यायालय के आदेश पर पीड़ित ने लगवाए थे खंबे आरोप है दबंगों ने उखड़े खम्भे।