बरेली में रेलवे की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाते हुए टिसुआ स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना 1 नवंबर की रात की है, लेकिन इसे पूरे दो दिन तक दबाकर रखा गया। अब जब मामला खुला, तो आरपीएफ और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उंगलियां उठने लगी हैं।