मुरार: ग्वालियर में स्कूल बस ने महिला को टक्कर मारी, मौके पर ही हुई मौत
Morar, Gwalior | Sep 23, 2025 ग्वालियर में स्कूल बस में महिला को मारी टक्कर ,हुई मौत ग्वालियर में हाईवे पर एक तरफ से दूसरी तरफ पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार स्कूल बस ने टक्कर मार दी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना ग्वालियर मुरैना हाईवे की है। घटना के बाद आरोपी चालक स्कूल बस छोड़कर भाग गया घटना के समय बस में स्कूल के बच्चे सवार नहीं थे।