इंदरगढ़ थानाअंतर्गत भांडेर रोड सी एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिलाबिना बताए घर से लापताहुई पुत्र पवन पांचाल पुत्र हरप्रसाद पांचाल ने बुधवार 12 बजे थाने पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते मेरा मा सावित्री पोचाल उम्र 68 साल 19 जनवरी को सुबह घर पर नहीं मिली फिर मैने अपनी मां को आसपास वाजार मे एवं रिश्तेदारियो मे तलाश किया लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली