पन्ना जिले में महिला और उसके 5 साल के बेटे की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
पन्ना जिले में महिला और उसके 5 साल के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। वह अपने घर में किराना दुकान चलाती थी। पति पंजाब में मजदूरी करता है। वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। घटना से गुस्साए ग्रामवासियों ने चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।