खरगौन: भीकनगांव के साईनाथ बेड़ी क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ युवकों ने की मारपीट, इलाज जारी
खरगोन के भीकनगांव क्षेत्र की साईनाथ बेड़ी क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ क्षेत्र के युवकों ने मारपीट की। समझाने गए भाई की भी पिटाई कर दी गई। दोनों को जिला अस्पताल में मंगलवार को11 बजे भर्ती है। शिकायत के अनुसार घटना 15 सितंबर की शाम की है। शिकायत में युवती ने बताया कि घटना के दिन खेत से मिर्ची तोड़कर लौटते समय की मारपीट।