लोहाघाट: चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, कार चालक को आई थी झपकी
चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के समीप शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि uk05 0747 कार में चार लोग सवार थे जो टनकपुर से पिथौरागढ़ की तरफ जा रहे थे । कार चालक को मानेश्वर के समीप नींद की झपकि आ गई और कार दीवार से जा टकराई गनीमत रही की कार नीचे की तरफ नहीं गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।