चरखी दादरी: दादरी से दिल्ली व गुरुग्राम का सफर होगा सुगम, 334B हाइवे के लिए ₹4 हजार करोड़ का बजट स्वीकृत: सुनील सांगवान
दादरी हल्के से विधायक सुनील सांगवान ने आज सोमवार को सायं 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि दादरी से दिल्ली व गुरूग्राम का सफर अब सुगम व सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि 334बी हाइवे के लिए सरकार द्वारा 4000 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है जिसकी DPR तैयार हो चुकी है और अलाइन्मेंट भी फाइनल हो चुकी है।