अमौर के फूटानकी हाट में आयोजित एक विशाल जनसभा में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और प्रसिद्ध शायर इमरान प्रतापगिरी ने अपने जोशीले अंदाज में लोगों को कहा बाप को हाथ लगाने से पहले बेटा से बात कर। मंच पर पहुंचते ही इमरान प्रतापगिरी ने कहा कि अमौर की धरती अदब, तहज़ीब और भाईचारे की मिसाल रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अमौर अपने बुजुर्गों की इज्जत और सम्मान