लाडपुरा: कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में नशे की हालत में भाई ने भाई पर किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी
Ladpura, Kota | Sep 16, 2025 नशे में भाई ने भाई पर किया हमला युवक गंभीर रूप से घायल कोटा के जिला अस्पताल में भर्ती उपचारजारी कोटा जिले के भीमगंज मंडी थाना अंतर्गत नशे में भाई ने भाई पर लाठियां से हमला कर दिया पर इन्होंने मंगलवार सुबह 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया महावीर कुमार 48 साल निवासी रंगपुर घायल हो गया घायल अवस्था में भर्ती