गाज़ीपुर: छठ महापर्व सीसीटीवी और ड्रोन से घाटों की निगरानी के बीच सम्पन्न, डीएम-एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण
लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ का समापन आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान छठ महापर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।