चाचौड़ा: बीनागंज में पेयजल लाइनों की मरम्मत, पब्लिक एप की खबर का असर
Chachaura, Guna | Nov 19, 2024 पार्षद राजेश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि खबर के प्रसारण के बाद 19 नवंबर मंगलवार को दोपहर 3:00 नगर परिषद के द्वारा फूटी हुई पेयजल सप्लाई की पाइपलाइनो में बेल्डिंग की गई एवं लाइनों की मरम्मत कर सही किया गया l पार्षद राजेश खटीक ने नगर परिषद के द्वारा किए गए इस कार्य के लिए नगर परिषद सीएमओ चाचौड़ा SDM सहित सहित पब्लिक एप की मीडिया को धन्यवाद दिया ।