बकानी शहर क़ाज़ी को लेकर तस्वीर साफ़ होती नज़र नहीं आ रही है मुस्लिम समुदाय के लोगों का मानना है कि शहर क़ाज़ी का चुनाव करवा कर बनाया जाए और वहीं आपको बता दें कि पूर्व में जो अलबेली जी शहर क़ाज़ी के पद पर तैनात थे उनका इंतकाल हो गया था और उन्होने वसीहत लिखकर जिन्हें ज़िम्मेदारी दी थी उनसे कई लोग संतुष्ट नहीं हैं यह जानकारी शुक्रवार शाम पाँच बजे कैमरे के सामने दी आइए समुदाय के लोग क्या कहते हैं