मुरैना: बुजुर्ग ने चंबल नदी में लगाई छलांग, पिलर पकड़कर चिल्लाने लगे राम-राम, वन विभाग ने सुरक्षित निकाला
Morena, Morena | Nov 24, 2025 चंबल नदी के पुराने पुल से सोमवार को एक बुजुर्ग ने नदी में जहरीला पदार्थ खाने के बाद छलांग लगा दी लेकिन गनीमत रही को बहते हुए वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के कलर से टकराकर अटक गया और जोर-जोर से राम-राम चिल्लाने लगा, तभी पुल पर घूम रहे युवकों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी और मौके पर पहुंची टीम ने बुजुर्ग को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल कर धौलपुर पुलिस को दे दिया।