श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति की महाआरती में पंडित सुरेश पांडे(खरसिया)ने हनुमान परिवार के सदस्यों के साथ ५१ दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। जहां पंडित सुरेश पांडे ने कहा कि हनुमान लला की कृपा से महाआरती में शामिल होने का अवसर मिला जिसके लिए हनुमान परिवार साधुवाद के पात्र हैं, तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महाआरती हिंदू