चन्द्रपुरा: तेलो स्टेशन से 23 नंबर की मध्य रात्रि को चलती ट्रेन से भागा सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स, जांच करने पहुँचे बेरमो इंस्पेक्टर
चंद्रपुरा थान क्षेत्र के तेलो स्टेशन से 23 नवंबर कि मध्य रात्रि में चलती ट्रेन से पुलिस सुरक्षा के बीच हिमांचल प्रदेश से रिमांड पर सुरेश उर्फ़ एंड्रयू जेम्स को जमशेदपुर ले जाने के क्रम में तेलो स्टेशन में ट्रेन से चलती ट्रेन से कूद कर भाग गए थे। घंटना का जाँच पड़ताल करने को लेकर बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, चंद्रपुरा एस आई कुंदन कुमार पासवान, एएसआई मदन...