महेश्वर: माँ आशापूरी धाम पर कुष्मांडा बली संग महायज्ञ की पूर्णाहुति, नवरात्रि में 3 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
महेश्वर से मात्र 13 किलोमीटर दूर, विंध्याचल पर्वत की तलहटी में विराजित ग्राम आशापुर स्थित प्राचीन माँ आशापूरी धाम पर शारदीय नवरात्रि उत्सव पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो हुआ। अष्टमी और नवमी के विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जिसे मंदिर समिति के ने अभी तक का रिकॉर्ड तोड़ जन सैलाब बताया।