बिहार थाना क्षेत्र के गांव बरुआ में देवरानी और जेठानी आपस में कहा सुनी के बाद आपस में भिड़ गई दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। बरुआ निवासी जेठानी मालती देवी पत्नी विजय बहादुर व देवरानी परमीला देवी पत्नी चंद्रशेखर के मध्य घर में रहने को लेकर गाली गलौज करने लगी ।विवाद के बाद मारपीट हो गई। मामले में देवरानी तथा जेठानी ने थाने में शिकायत की है।