ग्वालियर गिर्द: स्टेटटाइम में पाइपलाइन फटने का मामला, कमिश्नर ने कहा - 2 दिन में ठीक होगी लाइन, कॉलोनी की भी होगी जांच
पाइपलाइन के अचानक फटने से करीब ग्यारह वार्डो की सप्लाई रविवार को बाधित हो गई अर्नब ग्रीन सिटी कॉलोनी में सागर ताल के पास यह स्टेट टाइम की 750 सौ एम एम के डायमीटर वाली पानी की लाइन में अचानक ब्लास्ट हो गया था इसका सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी.रविवार को सागर ताल के आसपास करीब 11 वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। मामले में कमिश्नर ने जांच के आदेशदिए