बिरनी: सूरत में पडरियाटांड़ के अब्बास अंसारी की हुई मौत, गांव में छाया गम का माहौल
Birni, Giridih | Oct 10, 2025 वो बाप… जो सपनों की सिलाई करते-करते मौत की चादर ओढ़ गया… कभी सुई-धागे से कपड़े सीता था, आज वही सुई-धागा जैसे किस्मत ने उसकी जिंदगी सी दी… वो गुजरात के सूरत शहर में था — परदेस की गलियों में, मशीन की आवाज़ों के बीच, बस एक ही ख्वाहिश थी — बेटियों की शादी अपने हाथों से करवाऊं, बेटे को पढ़ाकर इंसान बनाऊं… लेकिन गुरुवार की रात, जब उसके शरीर में बुखार ने तूफ़ान मचा