कुम्हेर: कुम्हेर उप जिला अस्पताल का सीनियर बस से उतरते समय हुआ घायल
शुक्रवार 9:00 बजे कुम्हेर उप जिला अस्पताल का सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नवल सिंह बस से उतर के समय हो गया, जानकारी के अनुसार सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नवल सिंह बस से कुम्हेर अस्पताल में ड्यूटी करने आ रहा था बस से उतरते चले खिड़की में हात आने से नवल सिह घायल हो गया, जिसका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी