मैहर: सहिलरा गांव के आदिवासी बस्तियों के निवासियों ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट भवन के सामने दिया धरना
सहिलरा गाव की आदिवासी बस्ती के निवासियो को न्याय दिलाने आदिवासी पुरुष व महिलाओ ने मैंहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी की अंगुआई में पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट भवन के सामने दिया धरना।साथ ही इस गाँव के निवासियों को न्याय दिलाने लगाई गई गुहार।