सूरजगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सूरजगढ़ में सेवा पखवाड़े की शुरुआत, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सूरजगढ़ में बुधवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूर्व विधायक सुभाष पुनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए। साथ ही नगर की विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया।