बरकागाँव: बड़कागांव थाना के सीकरी ओपी में पुलिस ने अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर ज़ब्त किया
बड़कागांव थाना के सिकरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां नदी से बालू को अवैध रूप से खनन कर परिवहन कार्य के दौरान बालू लोड ट्रैक्टर को केरेडारी बड़कागांव प्रशाशन के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया है। इस संदर्भ सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने बताया कि गरी कलां नदी से बालू का अवैध रूप से खनन कर परिवहन के क्रम में बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार।