डेहरी: डेहरी:न्यू एरिया के ड्राइवर को नशाखुरानी गिरोह ने नशीला गन्ना जूस पिलाकर लुटा वान, फिर चंदौली में फेंका,नगर थाने में FIR
Dehri, Rohtas | Oct 7, 2024 डेहरी इलाके के न्यू एरिया जैन गली निवासी अजय सोनी ने गन्ने के जूस में नशा पिला कर पिक अप वैन लूट की प्राथमिकी नगर थाने में 5 बजे के करीब दर्ज करायी है। पीड़ित के मुताबिक खुद अपनी पिक अप वान चलाते है रोजाना की तरह दिन के दस बजे जब अपनी पिकअप वैन को लेकर स्टेशन रोड पहुंचे तो भभुआ रोड से सामान लाने को लेकर 2900 रुपए में एक सख्स ने भाड़ा तय किया...