बमोरी: कोहन नदी के पुल की क्षेत्र के लोगों ने अपने खर्चे से कराई मरम्मत
Bamori, Guna | Sep 14, 2025 फतेहगढ़ को राजस्थान से जोड़ने वाले कोहन नदी के पुल की मरम्मत क्षेत्र के जागरूक नागरिकों एवं समाजसेवियों के द्वारा कराई गई है l शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद जब पुल की मरम्मत नहीं की गई तो स्वयं अपने खर्चे से ही जन भागीदारी से मरम्मत करवा दी 14 सितंबर 2025 शाम 6: बजे जब इस संबंध से बात हुई तो उन्होंने बताया कि लोगों को काफी निकालने में परेशानी l