कोढ़ा: रौतारा वार्ड संख्या 06 में श्रद्धालु सीने पर कलश रखकर कर रहे माता की आराधना, भक्ति देख लोग हुए हैरान
Korha, Katihar | Sep 29, 2025 कोढ़ा प्रखंड के रौतारा वार्ड संख्या 06 में एक 15 वर्षीय युवक व एक महिला मां आदि शक्ति को खुश करने के लिए कठिन तप कर रही है। वहीं सोमवार की दोपहर लगभग 01 बजे इस अनुठी कठीन तप को देखने के लिए लोगों आना लगा रहा। मौके पर युवक व महिला ने अपने सीने पर कलश रख बिना जल अर्पण किया मां की आराधना में जुटे हैं। ऐसे तो शारदीय नवरात्र में एक पर एक भक्ति देखने को मिलती है।