मेदिनीनगर (डालटनगंज): मेदिनीनगर के सदीक चौक पर कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल, इलाज जारी
मेदिनीनगर के सदीक चौक पर रविवार के रात करीब 9बजे एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और दुर्घटना में शामिल कार बाइक को जब्त कर शहर थाना भेज दिया।मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।