राशमी इलाके में हुए एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. रास्ते में अचानक स्पीड ब्रेकर आने पर ट्रैक्टर चालक ब्रेक पर खड़ा हो गया. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे जा गिरा. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसके प्राण पखेरू उड़ गए. मृतक बिजली विभाग में ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था. ऐसे में बुधवार को बड़ी संख्या में ठेका कर्मचारी मोर्चरी पहुंच गए.