बाराबंकी में गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भयारा की ओर से आ रही एक डीसीएम ने हाईवे पर जा रहे डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सड़क पर ही रुक गया।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।