बनखेड़ी: बनखेड़ी में दो दिन से हो रही बारिश धान की फसल के लिए बनी वरदान, किसानों के चेहरे खिले
बनखेड़ी। बनखेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार से जारी लगातार बारिश ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है। शनिवार को भी सुबह से देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। इस बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी है, वहीं खेतों में पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए यह अमृत साबित हो रहा है।