पीरटांड: पीरटांड़ के छछन्दो में तेज हवा से मां तारा बस का शीशा फटा, तीन यात्री घायल
पीरटांड़ के छछन्दो में सोमवार को सुबह साढ़े 6 बजे रांची जा रही मां तारा बस संख्या का शीशा हवा की तेज दबाव के कारण अचानक टूट कर बिखर गया।जिससे तीन लोग घायल हो गए।टूटे शीशे की चोट से बस चालक , उपचालक समेत चालक के पीछे केबिन में बैठी एक महिला भी बुरी तरह जख्मी हो गई।