मंगलवार को दौसा विधायक डीसी बैरवा के निवास प्रधान पैलेस पर राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ (दौसा) के आयुष्मान आरोग्य मन्दिरो पर कार्यरत प्रशिक्षकों ने "ज्ञापन के माध्यम" से अपने मानदेय में वृद्धि व योग सत्र को 10 दिन से बढ़ा कर 30 दिन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और आग्रह किया कि उनकी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित कर कर जल्द से जल्द पूरा क