गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र के तररी ठुठाटोली गांव के रहने वाले 35 वर्षीय शनिका खड़िया बुधवार रात कुम्हारी गया था जहां से स्कूटी में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जिस दौरान टाँयसेरा आयुष्मान अस्पताल के समीप पर तेजी रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात बोलेरो ने उसे धक्का मारते हुए मौके से फरार हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया।