अंजड़: आंवली-सेगांवा के बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, संस्था सदस्यों ने किया अंतिम संस्कार
Anjad, Barwani | Oct 16, 2025 अंजड़ के आंवली सेगांवा बसाहट क्षेत्र में गुरुवार को सुबह अपने घर के बाहर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला, जिसका अंतिम संस्कार अंजड़ की "सेवा संस्था" के सदस्यों ने किया। दोपहर 1 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार बुजुर्ग रणछोड़ पिता सोमजी मुल रूप से निवासी तालावडी थाना कुक्षी का रहने वाला है जो पिछले 20 वर्षों से अपनी बहन के साथ रहता था और मजदूरी करके गुजारा करता था।