धामनोद पुलिस ने 5 बाईकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे को बढ़ती चोरी को लेकर बाईक चोरो पर निगरानी रखने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया था। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जनता जिनिंग से चोरी हुई बाईक लेकर मधबुन चौराहे से धामनोद की ओर आ रहा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टिम को तत्काल रवाना किया ।