रामगढ़: अलावड़ा CHC में आरोग्य शिविर आयोजित, सरकार के 2 साल पूरे होने पर मिलीं जांच, इलाज और जागरूकता की सुविधाएं
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सुबह 10 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावड़ा में एक आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सुबह से ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ देखी गई, जहां स्वास्थ्य जांच के लिए लंबी कतारें लगी थीं।