पाटन: ग्राम सहसन में मजदूरी से हटाने पर मजदूरों ने युवक से की मारपीट, पाटन पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच जारी
थाना प्रभारी गोपेंद्र राजपूत ने मंगलवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि पूरन चौधरी निवासी ग्राम सहसन ने रिपोर्ट लिखाई की ग्राम भूआरा में ठेकेदार सरकारी बिल्डिंग बन रहा है ठेकेदार ने उसे कम पर रखा तथा अरविंद,सूरज को काम से हटा दिया।इस बात पर से अरविंद और सूरज उनके साथियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और धमकी दी है कि वह काम पर न जाए नहीं तो जान से खत्म कर देंगे।