कुन्दौरा गांव में बिजली विभाग के मुख्यमंत्री समाधान शिविर में 4 बढे बकायादार किसानों को मिला 3 लाख 55 रुपए का लाभ सोमवार को दोपहर 3 बजे आयोजित शिविर में किसानों का सरचार्ज माफ कर बकाया राशि जमा कराई गई विधुत वितरण केन्द्र शाढ़ौरा के सहायक प्रबंधक अदिति भिलावे एवं परीक्षण सहायक प्रीतमलाल अहिरवार के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया था