टेहरोली: सेमरी कछियान में भूसे के कूप के नीचे दबकर महिला की मौत
सोमवार को समय 4 बजे एक महिला वंदना कुशवाहा पत्नी रामकिसुन की खेत पर भूसे की कूप के नीचे दबकर मौत हो गई जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है | जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी हुई तो महिला जानवरों के लिए भूसा भरने के लिए खेत पर अकेली गई हुई थी | लेकिन भूसा निकालते समय भूसे के कूप महिला के ऊपर गिरने से महिला की मौत हो गई |