बबेरू: बबेरू क्षेत्रीय समाजसेवी ने अन्ना जानवरों और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Baberu, Banda | Dec 2, 2025 बबेरू क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल के द्वारा आज मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे बबेरू तहसील पहुंचकर नारेबाजी करते हुए अन्ना जानवरों की समस्या एवं दशकों से जर्जर पड़े मिलाथू पल्हरी, बड़ागांव,बाईपास के निर्माण कराई जाने को लेकर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह के माध्यम से उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।