राठ: राठ के उरई रोड नहर के पास दबंगों ने युवक को शराब पिलाकर बेल्टों से बेहरमी से पीटा, गर्दन पर चाकू से किया लहूलुहान
Rath, Hamirpur | Sep 21, 2025 राठ कस्बे के उरई रोड स्थित नहर के पास दो दबंग व्यक्तियों ने इलाके के ही निवासी एक युवक को शराब पिलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर युवक की गर्दन में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। तथा युवक के बेहोश होने पर उसे मरा समझ कर भाग गए। होश में आने के बाद युवक ने रविवार को राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।