गुरूर: शासकीय महाविद्यालय गुरुर में मृण कला आधारित कार्यशाला संपन्न, बच्चों ने बनाए मिट्टी के बर्तन
Gurur, Balod | Nov 17, 2025 प्रशिक्षक के रूप में क्षेत्र के विख्यात कुंभकार बाबूलाल चक्रधारी द्वारा मिट्टी से बर्तन बनाने की प्रक्रिया और मिट्टी तैयार करने की विधि बताई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्राचीन समय में मिट्टी के बर्तनों से ही हमारे पूर्वज खाना बनाया करते थे, किंतु वर्तमान में यह बर्तन विलुप्त हो रहे है, जिन्हें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।