कोतवाली चंदौली पुलिस को बीते गुरुवार की रात बड़ी सफलता मिली। गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मझवार रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पवन कुमार तथा गोविंद कुमार बिहार के रहने वाले हैं और जिले में लगातार सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं में शामिल बताए जा रहे है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार शाम को दी है।