गाडरवारा: स्टेट हाईवे 22 नांदनेर झांझनखेड़ा कामती आमगांव रोड पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, मौके पर मौत
नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत -नांदनेर एवं झनखेड़ा के बीच के रास्ते पर अज्ञात बहन ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को कुचला जो कि पहचान हुई कमलेश मेहरा लिलवानी निवासी जो कि बरहटा शासकीय स्कूल में भृत्य पद पर पदस्त है।जिसकी मौके पर ही हुई मौत बाइक सवार की घटना स्थलप मृत्यु।गाड़ी नंबर एमपी 04 QS 1659 है जिसकी जानकारी गाडरवारा पुलिस द्वारा हमें दी गई।